International Seminar 10-11 FEB 2024 New     ||

क्रीड़ा विभाग

खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है, खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है ही साथ ही मनोरंजन का भी एक अच्छा तरीका है और साथ ही बच्चों के विकास में सहायक है। पर अफसोस आजकल बच्चों और युवाओं के प्रति रूचि कम होती जा रही है जिसकी वजह से युवा और बच्चे तरह -तरह की मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं से ग्रसित होते जा रहे हैं। अतः हमें आज खेलों के प्रति जागरूक करने की आवष्यकता है|

‘‘खेलने कूदने का लो संकल्प, स्वस्थ रहने का है सही विकल्प’’

खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि यह कई तरह से हमें लाभ पहुँचाता है एवं हमारे अंदर स्फूर्ति लाने का काम करता है साथ ही स्वस्थ जीवन जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए खेलों के महत्व को समझने के लिए इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है।


खेल मनुष्य के आज को तो बेहतर बनाता ही है, साथ ही उनके भविष्य का बेहतर निर्माण भी करता है। खेल हमारे अंदर अनुषासन के साथ -साथ देषभक्ति की भावना भी जागृत करते हैं। यह व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक को तो सुधारने में मदद करता है, साथ ही सामाजिकता का भाव पैदा करता है। हम सभी को कोई न कोई खेल जरूर पसंद होता है, खेल हमारे बचपन को यादगार और सुखद बनाते ही हैं, साथ ही बड़प्पन में भी बचपन की याद दिलाने का काम करते हैं।

इस महाविद्यालय की स्थापना 24 अगस्त 1984 को हुई थी। वर्तमान सत्र 2020-21 में इस महाविद्यालय में कुल 1439 छात्र/छात्राओं ने प्रवेष लिया है। महाविद्यालय के सेटअप में क्रीड़ा अधिकारी का पद स्वीकृत है किन्तु आज पर्यन्त तक इस पद पर क्रीड़ अधिकारी कार्यभार ग्रहण नहीं किए हैं। वर्तमान में सत्र 2013-14 से डाॅ. जुगल किषोर कुजूर (सहायक प्राध्यापक हिन्दी) के द्वारा क्रीड़ा विभाग को संचालित की जा रही है।

महाविद्यालय के प्रांगण में फुटबाल, क्रिकेट, व्हाॅलीबाॅल, खो-खो, टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन के खेलने हेतु मैदान एवं कोर्ट उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। खेल दिवस में निम्न विधाओं में खेल आयोजित किए जाते हैं - 100 मी./200 मी./400 मी. दौड़, खो-खो, गोला, भाला, तवा फेंक, स्लो सायकिल, बैडमिंटन, व्हाॅलीबाॅल, क्रिकेट इत्यादि । खेल दिवस पर विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में प्रषस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष उच्च षिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर के अनुसार विभिन्न खेल विधाओं में महाविद्यालय की छात्र/छात्राएं सेक्टर/राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी होते हैं। जो महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।